देश
मंदिर पर दर्शन करने आए लोगों से भरी केंटर पलटने से दर्जनों लोग हुए घायल ।
मंदिर पर दर्शन करने आए लोगों से भरी केंटर अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जनों लोग हुए घायल ।

मंदिर पर दर्शन करने आए लोगों से भरी केंटर अनियंत्रित होकर पलटने से दर्जनों लोग हुए घायल ।
थाना टूंडला के चौकी राजा के ताल क्षेत्र के नगला हरिचंद्र के मोड़ पर हुआ हादसा ।
एटा जनपद से फिरोजाबाद जनपद के थाना टूंडला के वैष्णो देवी मंदिर पर आए थे श्रदालु।
3-4 लोगों की हालत अधिक गंभीर ,महिलाओं ,बच्चों ,आदमी सहित कुल 20 के लगभग लोग हुए घायल
।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तत्काल भेजा जिला अस्पताल।
चौकी प्रभारी राजा के ताल ,थाना टूंडला एसएचओ के साथ साथ पचोखरा ,लाइन पार थानाध्यक्ष
,यातायात पुलिस भी पहुंचे मौके पर ।
रिपोर्टर:– में बृजेश राठौर पत्रकार