CGST: 40 घंटे तक चली कार्रवाई, कारोबारियों के डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर सीजीएसटी टीम लखनऊ वापस

2 Min Read
CGST: 40 घंटे तक चली कार्रवाई, कारोबारियों के डिजिटल रिकॉर्ड जब्त कर सीजीएसटी टीम लखनऊ वापस

सीजीएसटी विभाग की वाणिज्यिक खुफिया व सांख्यिकी महानिदेशालय की लखनऊ से आई टीम ने करीब 40 घंटे जांच की। 6 नवंबर को अलीगढ़ और हाथरस के छह बड़े लोहा कारोबारियों के यहां से दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड लेकर टीम लखनऊ लौट गई। बताया जाता है कि टीम अपने साथ कारोबारियों के यहां लेनदेन का सभी रिकॉर्ड जब्त कर ले गई है। साथ ही कारोबारियों को हिदायत दी है कि जब भी कोई सूचना मांगी जाएगी, वह उपलब्ध कराएंगे।

लखनऊ से टीम 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे फैक्टरी पहुंची थी। 6 नवंबर की तड़के चार बजे टीम वापस चली गई। इस दौरान टीम ने ताला नगरी स्थित एलडी गोयल स्टील, कासिमपुर रोड स्थित एक फैक्टरी, खैर रोड स्थित फैक्टरी, सासनी और हाथरस में लोहा कारोबारियों की फैक्टरियों पर छापा मारा था। इसके बाद यह कार्रवाई बृहस्पतिवार दोपहर बाद तक जारी रही। इस दौरान कारोबारियों के ठिकाने सीजीएसटी टीम की निगरानी में रहे। बताया गया है कि टीम ने कारोबारियों की ट्रांसपोर्ट कंपनियों का विवरण भी जुटाया है। इसमें इस्तेमाल किए गए ई वे बिलों की भी जांच की गई है।

लखनऊ से आई टीम ने जो भी कार्रवाई की है उसकी जानकारी स्थानीय सीजीएसटी के अधिकारियों को भी नहीं दी है। यहां का कोई स्टाफ भी उसमें शामिल नहीं है। टीम लखनऊ में ही कार्रवाई का सारा विवरण अपने अधिकारियों को प्रस्तुत करेगी।- डॉल्टन फ्रांसिस फोर्ट, सहायक उपायुक्त, सीजीएसटी

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version