फिरोजाबाद में खनन अधिकारी ने ओवर लोड ट्रक पकड़ किये चालान
एक ही नंबर प्लेट up 75 लिख कर धड़ल्ले से दौड़ रहे कई ट्रक, आखिर कौन है जिम्मेदार

फिरोजाबाद में खनन अधिकारी ने ओवर लोड ट्रक पकड़ किये चालान एक ही नंबर प्लेट up 75 लिख कर धड़ल्ले से दौड़ रहे कई ट्रक, आखिर कौन है जिम्मेदार आगे पीछे कुछ नही बिना नंबर के ओवर लोड ट्रक हादसा करने पर कौन -कौन होगा जिम्मेदार कालपी से बालू लेकर चलने वाले बिना नंबर के ट्रकों पर परिवहन विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है
थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के NH 2 पर खनन अधिकारी राजीव राय ने तहसील और पुलिस के साथ छापे मारी छापेमारी के दौरान काफी ट्रक भागते नजर आए दो ट्रक खनन अधिकारी ने पकड़े जो ट्रक बिना नंबर प्लेट के कालपी से बालू लेकर आते है रास्ते मे कानपुर देहात औरेया इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद जिला है
लेकिन इन ट्रकों को कोई चेक क्यों नही करता बाइक की दस जगह चेकिंग होती है चालान होता है परंतु ट्रकों के पीछे बालू माफिया के दवाव में आखिर कार्यवाही क्यों नही फर्जी नंबर प्लेट कोई ये ट्रक हादसा कर दे तो कौन जिम्मेदार किसके खिलाफ होगा मुकद्दमा इस सम्बंध में शिवध्यान पांडे एसडीएम शिकोहाबाद ने बताया ओवर लोडिंग की शिकायत पर दो ट्रक पकड़े गए है और बताया है पुलिस टीम व खनन अधिकारी निरंतर जांच कार्यवाही में जुटी है
बाइट शिवध्यान पांडे एसडीएम शिकोहाबाद
रिपोर्टर :–ब्रजेश राठौर पत्रकार