औरैया
मुख्य अभियंता ने किया अधिशासी अभियंता औरैया कार्यालय का औचक निरीक्षण
विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को अच्छी सुविधा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य प्रदेश स्तर पर औचक निरीक्षण कराए जा रहे हैं।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों को चेक करते हुए अधीनस्थों के साथ बैठक भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि वह लोग उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधा मुहैया कराएं जिससे कि उन्हें अधिक राजस्व मिल सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले प्रत्येक फोन को अधिकारी उठाकर उपभोक्ता की समस्या का निस्तारण करें जिससे कि उसे समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग टीम भावना के साथ काम करें और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दे। कहा कि जब विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएगा तभी रेवेन्यू भी उचित मिलेगा। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से विद्युत संबंधी समस्याओं के बारे में चर्चा की तथा उन्होंने अन्य अभिलेखों को भी चेक किया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।