उत्तर प्रदेश
35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने जवानों के योगदान की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 35वीं वाहिनी पीएसी के प्रांगण में आयोजित पीएसी स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने जवानों के योगदान की सराहना की।पूरे देश मे यूपी पीएसी का अलग स्थान है। प्रदेश में पीएसी की 46 कंपनियों को पुनः क्रियाशील किया गया है। पीएसी की 10 अतिरिक्त कंपनियां भी खड़ी की गई। वर्तमान में पीएसी की 283 कंपनियां हैं। एसएसएफ, एसडीआरएफ और मेट्रो सुरक्षा में भी पीएसी के जवानों को लगाया गया है। वहीं, एसडीओ एटीएस ट्रैफिक जेल में भी पीएसी के जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं।मुख्यमंत्री द्वारा जवानों को सम्मानित किया गया।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी एस चौहान, पी0 ए0 सी0 अपर पुलिस महानिदेशक के0 एस0 प्रताप कुमार के नेतृत्व में 35वीं वाहिनी पी0 ए0 सी0 स्थापना दिवस समारोह को संपन्न किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पी0ए0सी0 के सभी जवानों को शुभकामनाएं और बधाई दी गई। रिपोर्ट -देवेन्द्र प्रताप सिंह,लखनऊ