Child birth in train: महाबोधि एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, बच्चे का हुआ जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

2 Min Read
Child birth in train: महाबोधि एक्सप्रेस में हुआ प्रसव, बच्चे का हुआ जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

गया से अलीगढ़ यात्रा कर रही महिला को महाबोधि एक्सप्रेस में अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। टूंडला के पास प्रसव हुआ और महिला ने लड़के को जन्म दिया। जच्चा व बच्चा को ट्रेने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।

28 अगस्त को सूचना मिला कि महाबोधि एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12397 अप के कोच संख्या इंजन से दूसरा जनरल कोच में महिला यात्री सुमित्रा देवी का प्रसव हो चुका है, जो गया से अलीगढ तक यात्रा कर रही थी। सूचना पर एएसआई रनवीर सिंह , हैड कांस्टेबल श्रीनिवास शर्मा, एलसीटी शबनम, टीटीई प्रशांत, विमल व रेलवे डॉक्टर मंसूर अहमद के साथ कोच में पहुंचे। वहां 20 वर्षीय सुमित्रा देवी पत्नी राजीव निवासी गांव सहदेव थाना इनवर सिटी को अटेंड किया गया। 

डॉक्टर ने बताया कि महिला एवं नवजात शिशु, दोनों स्वस्थ हैं। महिला तथा उसके पति के अनुरोध पर कोच से उतारकर अलीगढ़ के जिला अस्पताल मोहनलाल के लिए इलाज हेतु रेफर किया। महिला व शिशु को उसके पति की मौजूदगी में महिला कांस्टेबल शबनम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पति व देवरानी की देखरेख में दे दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version