Chitrakoot Accident: बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

3 Min Read
Chitrakoot Accident: बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह गांव के पास बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी व बाइक चलाने वाले दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक व स्कूटी सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। दो की हालत बिगड़ने पर प्रयागराज रेफर किया गया

थाना क्षेत्र के कलवारा बुजुर्ग गांव निवासी घायल शनि (15) ने पुलिस को बताया कि वह अपने मौसी के बेटे राज (18) के साथ उसके चाचा साजन (25) को दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन कर्वी बाइक से छोड़ने जा रहे थे। अशोह के पास सामने से आ रही स्कूटी से बाइक की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में सवार पांच युवक घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। डॉक्टर ने राज को मृत घोषित कर दिया। घायल शनि, साजन और स्कूटी सवार सदर कोतवाली क्षेत्र के खोह निवासी रामू उर्फ रामबाबू (24) व उसका साथी राहुल कुमार (19) का इलाज शुरू किया गया। कुछ देर बाद राहुल की भी मौत हो गई। रामू व साजन को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और चीख पुकार मच गई।

शनि ने बताया कि राज के तीन भाई साहिल, रमन व छोटू और मां मधु देवी हैं। वहीं, राहुल के दो भाई पंकज व नीरज और मां धोकिया देवी, पिता नत्थू हैं। घटना की जानकारी होने पर सभी का हाल बेहाल हो गया। पंकज ने बताया कि भाई राहुल पुणे में होटल में काम करता था। दो दिन पहले ही गांव आया था और अपने साथी के साथ अशोह गांव जा रहा था।

वाहनों की तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

कलवारा गांव निवासी शनि, उसका मौसेरा भाई राज व पारिवारिक चाचा साजन (25) तीनों दिल्ली में मजदूरी करते हैं। शनि ने बताया कि चाचा को दिल्ली भेजने के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़नी थी। बुधवार की शाम छह बजकर 50 मिनट पर ट्रेन आनी थी। वह सब बाइक से जा रहे थे लगभग साढ़े छह बज गए थे और स्टेशन पहुंचने की जल्दी थी। इसीलिए बाइक लगभग 80 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चला रहे थे। उधर, से स्कूटी भी इससे लगभग इसी गति से आ रही थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version