पेट्रोल-डीजल और गैस को लेकर देशवासी न हों पैनिक, इंडियन ऑयल ने कहा- बहुत स्टॉक है हमारे पास

2 Min Read
पेट्रोल-डीजल और गैस को लेकर देशवासी न हों पैनिक, इंडियन ऑयल ने कहा- बहुत स्टॉक है हमारे पास

इंडियन ऑयल की सप्लाई लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। पाकिस्तान के साथ जारी भारी तनाव को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने देशवासियों को पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है। कंपनी ने कहा कि जैसे आप सामान्यतौर पर हमारी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, वैसे ही लेते रहें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस संदेश के बाद लोगों के मन में कोई भी कन्फ्यूजन अब नहीं रहेगा।

शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए अपने संदेश में इंडियन ऑयल ने कहा कि उसके पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी सप्लाई लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी सप्लाई लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।

कंपनी को तब आना पड़ा सामने

इंडियन ऑयल को देशवासियों के लिए यह संदेश तब देना पड़ा जब सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो की बाढ़ आ गई जिनमें लोगों को ईंधन खरीदने के लिए पेट्रोल पंपों के बाहर कतारों में खड़े दिखाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है। फिलहाल दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं और जवाबी कार्रवाई भी चल रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version