जालौन:- के कोंच नगर को कचरा मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार की रात नगरपालिका कोंच ने एक मशाल जुलूस निकाला और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोंच को साफ सुथरा, सुंदर और स्वच्छ रखने में नागरिक भी अच्छे और जिम्मेदार शहरी होने का दायित्व निभाते हुए योगदान करें। इस जुलूस में नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
लेकिन आपको बता दें कि केंद्र सरकार/राज्य सरकार के आह्वान पर स्वच्छता को लेकर पूरे देश में इस तरह के जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि इस अभियान में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों, शहरियों की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए उनका सहयोग लिया जाए। इसी क्रम में कोंच नगर के लोगों को भी जागरूक करने के लिए शुक्रवार की रात कस्बे में मशाल जुलूस निकाला गया था। इसके बावजूद भी अगर कोंच नगर में देखा जाए तो गंदगी के अंबार ही अंबार नजर आएंगे ,चारों तरफ गंदगी के अंबार नजर आ रहे हैं ,नालिया गंदगी से पटी पड़ी हैं सिर्फ कागजों में और फोटो के माध्यम से ही शासन को यह प्रेषित किया जाता है कि यह कोंच नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मशाल जुलूस निकालकर सिर्फ जीरो बेस्ट इवेंट को बढ़ावा देने को प्रेरित किया गया था। मशाल जुलूस में नगरपालिका के ईओ, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार यादव, सफाई नायक द्वय दिलदार, अमित सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे। तो आखिर फिर दो दिनों में फिरसे गंदगी के अम्बार क्यो नजर आ रहे है.?