सीएम नीतीश ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार किया! मंत्री जमा खान पहना रहे थे मुस्लिम टोपी

3 Min Read
सीएम नीतीश ने मुस्लिम टोपी पहनने से इनकार किया! मंत्री जमा खान पहना रहे थे मुस्लिम टोपी

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मदरसा शिक्षकों को कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन जहां शिक्षकों के एक समूह ने उनका विरोध किया वहीं एक और दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जमा खान सीएम नीतीश को मुस्लिम टोपी पहनाने लगे, लेकिन नीतीश ने टोपी अपने हाथों में ले लिया और उसे जमा खान को पहना दिया।

गरमाएगी सियासत

दरअसल, अब तक नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में रहते हुए भी अपनी सेक्यूलर छवि को बचा कर चलते रहे हैं। कभी वे कहते थे कि टीका भी लगाना होगा और टोपी भी पहननी होगी। लेकिन आज नीतीश कुमार ने टोपी खुद न पहनकर जमा खान को पहना दिया। इससे सियासी दलों में नई चर्चा छिड़ सकती है। सियासी दल इसके कई मायने निकाल सकते हैं जो नीतीश कुमार के वोट बैंक पर भी असर डाल सकता है।

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में यह नजर आ रहा है कि मंत्री जमा खान नीतीश कुमार को टोपी पहनाने के लिए जैसे हाथ आगे बढ़ाते हैं, नीतीश उनका दोनों हाथ पकड़कर टोपी ले लेते हैं और उसे जमा खान को पहना देते हैं। हालांकि नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से अपनी इन हरकतों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। अगर कोई माला भी पहनाने की कोशिश करता है तो नीतीश कुमार वापस उन्हीं के गले में माला डाल देते हैं।

मदरसा बोर्ड की 100वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की और नीतीश कुमार का विरोध भी किया। इसी कार्यक्रम के दौरान यह टोपी वाली घटना भी हो गई। 

हमने मदरसा शिक्षकों के वेतन में किया सुधार-

नीतीश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार में कोई काम नहीं होता था। 2005 से पहले मुस्लिमों का हाल बहुत बुरा था। हमारी सरकार ने मदरसा में काफी सुधार किया। मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समान वेतन दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version