कैबिनेट सहित सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका संघर्ष हमे करता है प्रेरित

2 Min Read

लखनऊ। आंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

गोमतीनगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल में सोमवार को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम होगा, जिसमें बाबा साहेब के कृतित्व व व्यक्तित्व की जानकारी दी जाएगी। इसमें अन्य राज्यों के साथ स्थानीय लोक कलाकार संगीतमयी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अभिलेख प्रदर्शनी भी लगेगी।

प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन

आंबेडकर जयंती के अवसर पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जयंती के दिन 14 अप्रैल को जिलों के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करेंगे।  इस दिन राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें डा. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा।

मुख्य सचिव द्वारा समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं इन आयोजनों में भाग लें तथा जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version