गोरखपुर में सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने डीएम कृष्णा करूणेश को निर्देश दिया कि प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में दो दिनों के अंदर बाढ़ प्रभावित गांवों में अनाज वितरण करा दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने डीएम कृष्णा करूणेश को निर्देश दिया कि प्रभावित गांवों में राहत कार्यों में तेजी लाई जाए। लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था करें। इलाज और खाने-पीने का इंतजाम किया जाए। किसी को कोई दिक्कत न होने पाए।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के मुताबिक सरयू नदी में आई बाढ़ से गोला तहसील क्षेत्र के 41 और खजनी क्षेत्र के पांच गांव पूर्ण या आंशिक रूप से प्रभावित हैं। इन गांवों के लोगों को मदद के लिए 40 नावें लगा दी गईं हैं।
डीएम ने बताया कि दो दिनों के भीतर सभी गांवों में अनाज का वितरण सुनिश्चित करा दिया जाएगा। मेडिकल की टीमें 24 घंटे लगी हुईं हैं।