ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
वाराणसी में स्वास्थ्य अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में प्रयासरत है।वाराणसी में स्वास्थ्य अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी 4600 पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगेंगे।

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में प्रयासरत है।वाराणसी में स्वास्थ्य अधिकारियों के सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी 4600 पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-22 के समापन पर कहा कि प्रदेश के सभी 4,600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।इसमें 60 प्रकार की जांच निश्शुल्क की जाएगी।साथ ही इसके लिए नर्सिंग और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी और मेडिकल संस्थानों से सहयोग लिया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में आए सभी कम्यूनिटी हेल्थ अफसरों का बाबा की नगरी में स्वागत किया और सभी से बाबा विश्वनाथ धाम के दर्शन का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आजादी के बाद 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कालेज ही थे।हाल के कुछ वर्षों में प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 36 हो गई है। जिसमे कुछ संचालित हो गए हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। आपको बता दें केंद्रीय स्वस्थ मंत्री मनसुख मंडाविया भी वाराणसी पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने रोड पर साइकिल चला कर लोगों को स्वस्थ के प्रति जाकरूक किया।