CM Yogi Varanasi Visit: आज काशी आएंगे सीएम योगी, विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी; करेंगे निरीक्षण और बैठक

2 Min Read
CM Yogi Varanasi Visit: आज काशी आएंगे सीएम योगी, विश्वनाथ धाम में लगाएंगे हाजिरी; करेंगे निरीक्षण और बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम काशी पहुंचने वाले थे। किन्हीं कारणों से रविवार का उनका दौरान स्थगित कर दिया गया। अब वह सोमवार को काशी पहुंचेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे।

इसके बाद सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगे। इसी बीच वह कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग पर आरओबी का काम चल रहा है, मुख्यमंत्री यहां का निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री लालपुर स्टेडियम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। यहां नया एस्ट्रोटर्फ लगाने का काम चल रहा है। यूपी कॉलेज के हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाने के बाद वाराणसी का यह तीसरा हाकी मैदान होगा जहां एस्ट्रोटर्फ लगा होगा।

इसके अलावा पांडेयपुर के मानसिक अस्पताल के परिसर में बन रहे 430 बेड के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी कर सकते हैं। यहां जिला चिकित्सालय में अस्पताल के साथ ही साथ एमबीबीएस की पढ़ाई भी होगी और 430 बेड का अस्पताल भी होगा।

इसके अलावा वाराणसी-भदोही मार्ग के निर्माण कार्यों का भी वह निरीक्षण कर सकते हैं। इसका निर्माण 650 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। यह फोरलेन सड़क भदोही को वाराणसी और मछलीशहर से जोड़ेगी। इस परियोजना में नाला और डिवाइडर सहित पुलों और पुलियाओं का निर्माण शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version