जालौनब्रेकिंग न्यूज़
सीएमओ जालौन ने जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय उरई का किया औचक निरीक्षण
जालौन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डा० एन०डी०शर्मा द्वारा मीडिया कर्मियों की खबर का संज्ञान लेते हुये आज 11.00 बजे पूर्वान्ह पर जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया गया

जालौन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डा० एन०डी०शर्मा द्वारा मीडिया कर्मियों की खबर का संज्ञान लेते हुये आज 11.00 बजे पूर्वान्ह पर जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधे अल्ट्रासाउण्ड कक्ष में गये। निरीक्षण के समय कक्ष बन्द मिला, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष के बाहर कुछ रोगी अल्ट्रासाउण्ड के लिये प्रतीक्षा कर रहे थे।तुरंत अल्ट्रासाउण्ड कक्ष खुलवाया गया जहाँ पर काफी गंदगी पड़ी थी। जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड करने के लिये तैनात चिकित्सक डा० गौरव द्विवेदी के प्रायः देर से आने की शिकायत मिलने पर तथा औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 1 दिन का वेतन बाधित किया गया तथा चेतावनी दी गयी है एवं प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एस०के०पाल को निर्देशित किया गया कि समय पर समस्त कर्मचारियो / चिकित्सको की उपस्थित सुनिश्चित कराये। तथा समय- समय पर भ्रमण कर देखते रहे कि कोई भी कर्मचारी अपनी जगह छोड़कर न जाये जिससे मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े, जिन कर्मियों के उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं पाये गये है उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोष जनक पाये जाने के उपरान्त ही निरीक्षण दिवस का वेतन आहरित किया जायेगा। बता दें कि 11.45 बजे पूर्वान्ह पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीधे काउंसिलिंग कक्ष में गये, मानसिक सलाहकार उपस्थित मिलीं तथा एन०सी०डी० काउंसलर दीपना पाण्डेय का कक्ष खुला था लेकिन वह वहाँ पर उपस्थित नहीं थी। लेकिन थोड़ी देर बाद आ गयी उनके द्वारा बताया गया कि वह अस्वस्थ्य है एवं दवाये लेने गयी थी। मानसिक काउंसलर द्वारा अवगत कराया गया कि मंगल, गुरूवार को फील्ड में जाती है एवं सोम, बुध तथा शुकवर को उपस्थित रहती है उनको निर्देशित किया जाता है कि इस आशय की सूचना चस्पा करें। रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी