कलेक्ट्रेट के वार्षिक निरीक्षण के लिए आज मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह बिजनौर पहुंचे। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में नवनिर्मित जिला खनिज कमाण्ड सेंटर का उद्घाटन किया गया और वार्षिक निरीक्षण के दौरान मकमिश्नर ने कलक्ट्रेट स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव के सम्बंध में संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।
दरअसल कमिश्नर को अपने जनपदों के कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण मार्च माह में करना होता है। उसी को लेकर आज कमिश्नर मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह बिजनौर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले एक स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और नवनिर्मित जिला खनिज कमांड सेंटर का उद्घाटन किया और कलेक्ट्रेट में बने स्ट्रांग रूम में जाकर अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में जानकारी हासिल की। कमिश्नर ने बताया कि मंडल के जनपदों में स्थित कलेक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण करना होता है उसी को लेकर आज उनके द्वारा पांच जनपदों सहित बिजनौर जनपद के कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। बिजनौर कलेक्ट्रेट में सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई हैं और जंहा थोड़ी कमियां हैं उनको और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया है। कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान डीएम उमेश मिश्रा, एडीएम प्रशासन, एसडीएम सहित प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।