नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है। मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय तिलक हॉल में राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिताऊ प्रत्याशियों की सूची बनाकर 13 अप्रैल तक देनी होगी। कहा कि पार्टी जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों पर ही दांव लगाएगी।
इस मौके पर उन्होंने मेयर पद के दावेदार प्रत्याशियों और समस्त 110 वार्डों के पार्षद पद के दावेदारों से मुलाकात की। प्रभारी चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के भी दावेदार ने सौंपा है। वर्तमान पार्षदों को प्राथमिकता दी जाएगी। महापौर के लिए दस लोगों ने दावेदारी पेश की। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, महासचिव अंशू तिवारी, प्रदेश सचिव बृजेश सिंह, विकास अवस्थी, जेपी पाल, मनोज तिवारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम, दक्षिण क्षेत्र अध्यक्ष हरिकिशन भारतीय, राजेश राजपूत ,धवल पांडेय, आलोक मिश्रा, कमल शुक्ला बेबी, करिश्मा ठाकुर, राजेश सिंह, संदीप शुक्ला, कृपेश त्रिपाठी व अंबरीष सिंह मौजूद रहे।