देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर कॉंग्रेस ने प्रेस वार्ता कर सरकार की नीतियों को कोसा।
लगातार देश मे महंगाई कम होने का नाम नही ले रही है।जिसकी वजह से आम जनता की जेब पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है।महंगाई यदि इसी तरह से बढ़ती रही तो गरीब की रोजी रोटी के भी लाले इस देश मे पड़ जाएंगे।

देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर कॉंग्रेस ने प्रेस वार्ता कर सरकार की नीतियों को कोसा।कॉंग्रेस नेताओं का कहना है कि आज देश में मंहगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है पेट्रोल, एल०पी०जी० से लेकर दालें, कुकिंग ऑइल, नमक, मसाले, आटा, हल्दी जैसी चीजो की कीमतों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है। प्री-पैक्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर मनमाने ढंग से जी०एस०टी० लगाने के कारण मंहगाई आसमान छू रही है।देश में बेरोजगारी इस तरह बढी हैं कि आज शिक्षित यूवा सड़को पर घूम-घूम कर काम ढूंढ रहे है। गाँव शहर संगठित व असंगठित क्षेत्रो में बेरोजगारी ने विकाराल रूप धारण कर लिया है।देश का किसान जिस तरह से खाद, बीज, पेसटीसाइड के दामों में इजाफा से और गरीबी की ओर बढ़ गया है।किसान पर पहले से ही बैंको का कर्जा व ब्याज का बोझ था,जिसपर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को मुफ्त सिचांई का वादा करने वाली सरकार ने निजि टयूवलों पर मीटर लगाने का काम किया है,जिससे खतो की सिचांई इतनी महंगी हो गई है कि फसल उगाने पर किसान अपनी मजदूरी भी नही पा रहा है प्राकृतिक आपदाओ में सरकार कोई मदद नहीं दे रही है बल्कि उल्टा फसल बीमा के नाम पर किसानो से वसूली कर रही है।इन्ही सब समस्याओं के साथ-साथ अग्निपथ योजना आवश्यक वस्तुओ पर जी०एस०टी० मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर काग्रेंस पार्टी ने दिनांक 05 अगस्त 2022 को राष्ट्रव्यापी पर्दशन का निर्णय लिया है जिसमें काग्रेंस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करेगी। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव