गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में युवक कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के मामले में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। लेकिन इस पुतला दहन में युवक कांग्रेस के नेता अपने ही नेता के मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। दरअसल युवक कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोटमी में प्रधानमंत्री के नाम का पुतला दहन किया गया जिसमें राहुल गांधी के ही मुर्दाबाद के नारे युवा कांग्रेस के द्वारा लगाए गए।
जिसको लेकर विपक्ष के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने भी कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहां की कांग्रेस के लोग ही राहुल गांधी को स्वीकार नहीं करते हैं राहुल गांधी की लोकप्रियता खत्म हो गई है। इसीलिए राहुल गांधी के पार्टी के लोग ही राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। अब केवल यही की बात नहीं है आने वाले समय में सभी कांग्रेसी राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे।