Covid-19 in Bihar: राज्य में डॉक्टर समेत 2 लोग मिले कोविड पॉजिटिव, देश में बढ़ रहे मामले

3 Min Read
Covid-19 in Bihar: राज्य में डॉक्टर समेत 2 लोग मिले कोविड पॉजिटिव, देश में बढ़ रहे मामले

देश में इन दिनों कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं, बीते हफ्ते 752 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 305 लोगों ने इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। पर इस वायरस के कारण बीते हफ्ते 7 लोगों की भी मौत हो गई है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि बिहार में 2 लोग कोविड-19 के चपेट में आ गए हैं, इनमें से एक पटना एम्स के डॉक्टर हैं। इसकी जानकारी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने की है।

पटना में मिले दोनों केस अधिकारियों ने बताया कि पटना स्थित एम्स के एक डॉक्टर समेत 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जिले में 31 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो ताजा लहर में बिहार का पहला मामला है। सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘हाल में जिले के एक शख्स में कोविड-19 संक्रमण पाए गए हैं, हालांकि उसने बिहार से बाहर यात्रा नहीं की है। शख्स में संक्रमण का स्तर काफी हल्का है। उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की बारीकी से निगरानी की जा रही है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’’

इधर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। घबराने की जरूरत नहीं है, पर एहतियात के मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने चाहिए। स्थिति को संभालने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने कस ली कमर

जिलाधिकारी ने आगे कहा, ‘‘पटना के सरकारी अस्पतालों को पहले ही तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल हैं।’’

7 लोगों की मौत

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं वही, एक हफ्ते में 7 लोगों की भी मौत हो गई है, मरने वाले महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के हैं। अगर आंकड़े की की बात करें तो महाराष्ट्र के 4, केरल के 2 और कर्नाटक का 1 व्यक्ति इस वायरस से अपनी जान गंवा चुका है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version