लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार रात सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 350 को पार कर गई, जो इस वर्ष सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में 11 सहित, राज्य भर में 66 और लोग कोविड पॉजिटीव पाए गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में 46 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में प्रमुख केसलोड गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में है।
लखनऊ में अलीगंज में एक महिला, चिनहट में दो महिला व दो पुरुष, सरोजिनी नगर में दो महिला व तीन पुरुष व एन.के. सड़क क्षेत्र एक व्यक्ति कोविड पॉजिटीव पाया गया। लखनऊ में अब सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 41 है, जो इस वर्ष सबसे अधिक है।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
लखनऊ के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा, लखनऊ में कोई भी कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। उन्होंने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबसे महत्वपूर्ण है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल से आप संक्रमित होने से बच सकते हैं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र को अलर्ट पर रखा है।
यूपी में कोरोना के मामले 350 पार, 24 घंटे में सामने आए 66 नए केस
यूपी में कोरोना के मामले 350 पार, 24 घंटे में सामने आए 66 नए केस

Highlights
- Uttar Pradesh Corona Cases: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य में 66 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 350 को पार कर गई है।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment