उत्तर प्रदेशसम्भलस्वास्थ्य
महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ भाकपा का विरोध प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

केंद्र सरकार के महंगाई व बेरोज़गारी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने नई तहसील स्थित परिसर में प्रदेशीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन में आम जनमानस ने महंगाई बेरोज़गारी की मार को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। खाद्यान्न सामग्रियों पर लगातार जीएसटी लगाया जा रहा है, जिससे अब खाद्यान्न सामग्री भी लोगों से दूर हो रहा है। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जताते हुए 5 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित तहसीलदार मनोज सिंह को सौंपा। इस दौरान वसीम अहमद, हस्सान सम्भली, अंसार, विनोद, फरमान, सबीहा बी, शशि माथुर, गजनफर याकूब, भूरे खाँ, हरीश, रामौतार, आमना बी, शाहिद खाँ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – उवैस दानिश