कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता और वरिष्ठ समाजसेवी वसीम प्रधान का एक बहुत ही सराहनीय कार्य देखने को मिला है। आपको बता दें कि एक गरीब बच्चा अपनी विधवा मां के पालन पोषण के लिए गंजडुंडवारा नगर के सहावर रोड पर एक नाई की दुकान पर काम करता है। वहीं नाई की दुकान पर एक व्यक्ति अपने बालों की कटिंग कराने के लिए आया था व्यक्ति ने नाई से कहा कि मेरा मोबाइल आपकी यही दुकान पर रह गया है लेकिन नाई ने मना किया कि यहां पर आपका कोई मोबाइल नहीं है। जिसके बाद व्यक्ति कोतवाली में पुलिस से मामले की शिकायत करने के लिए पहुंचा। शिकायत के बाद पुलिस नाई की दुकान पर पहुंची पुलिस नाई और उसकी दुकान पर काम करने वाले 10 वर्षीय बालक ऐजान को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। और पुलिस ने मामले की पूछताछ की।
बीओ-आपको बता दें कि कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता की नजर बालक ऐजान के पैर में टूटी हुई चप्पल पर पड़ी तो उन्होंने कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी वसीम प्रधान से कहा कि इस बालक को ईद के त्यौहार के लिए चप्पल और कपड़े मंगा दीजिए। वही इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी वसीम प्रधान ने चप्पल और कपड़े बाजार से खरीदकर क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता को दिये। वही क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता ने बालक ऐजान के पैरों में अपने हाथों से चप्पल पहनाई और कपड़े दिये और विधवा मां नसीम बानो से कहां आप अपने बच्चे को पढ़ाईये इसके हाथ में कलम और किताब होनी चाहिए। क्राइम इंस्पेक्टर ने बालक ऐजान को उसकी मां नसीम बानो के साथ घर भेजा और ईद की मुबारकबाद दी। वहीं क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों के साथ इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए जिससे पुण्य लाभ मिले। क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता और वरिष्ठ समाजसेवी वसीम प्रधान के इस कार्य की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।