उत्तर प्रदेशगोरखपुर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शातिर अपराधी देवेंद्र उर्फ पिंकू आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।कोतवाली कायमगंज पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की आज सुबह तड़के टेड़ी-कोन के निकट शातिर बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू से सामना हो गया।

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शातिर अपराधी देवेंद्र उर्फ पिंकू आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।कोतवाली कायमगंज पुलिस एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की आज सुबह तड़के टेड़ी-कोन के निकट शातिर बदमाश देवेंद्र उर्फ पिंकू से सामना हो गया।इसी दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस घायल पिंकू को सीएससी कायमगंज ले गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पिंकू को डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।लोहिया अस्पताल में डॉक्टर मनोज पांडे ने घायल बदमाश का उपचार किया। इसी दौरान पिंकू की मौत हो गई, बताया गया की पिंकू की गोली से कोतवाली कायमगंज के उप निरीक्षक राजेश कुमार एवं एसओजी का सिपाही सचिन चौहान घायल हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंचे।एसपी ने इनामी बदमाश को मारने वाली पुलिस टीम को बधाई दी।बता दे कि पुलिस ने वांछित अपराधी पिंकू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।पिंकू करीब 6 वर्षों से फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में मकान बनाकर रहता था……बता दे की पिंकू ने बीते बरसों गांव के ही कोटेदार रामनरेश तिवारी की हत्या कर उनके शव को आवास विकास कॉलोनी के नाले में फेंक दिया था।पिंकू के एक पुत्र व एक पुत्री है पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ में रहकर UPSC की तैयारी कर रही है।सूत्रों के मुताबिक ढेर हुए शातिर बदमाश के ऊपर लगभग 19 मुकदमे दर्ज थे । रिपोर्ट – अभय ठाकुर फर्रुखाबाद