
सीतापुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिले बरामद की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने कोतवाली अंतर्गत हिमांशु उर्फ नींबू लाल पुत्र गया प्रसाद ग्राम कौवा खेड़ा एवं विनोद कुमार पुत्र रामखेलावन ग्राम भगवतीपुर मजरा कौवा खेड़ा को गिरफ्तार किया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 411, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अलावा धारा 25,1बी आर्म्स एक्ट में दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा हैं।
रिपोर्ट-नीरज श्रीवास्तव