CSK vs KKR: IPL इतिहास में पहली बार लगातार पांच मैच हारा CSK, तीसरे स्थान पर पहुंचा KKR

2 Min Read

चेन्नई। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का IPL 2025 में ख़राब प्रदर्शन जारी है। 11 अप्रैल को खेले गए मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर CSK को आठ विकेट से हराया।

KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नरेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से CSK को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

नरेन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए जिसके चलते KKR ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

चेपॉक पर लगाई हार की हैट्रिक

IPL में यह पहली बार है जब CSK ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं। इतना ही वह पहली बार अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर लगातार तीसरा मैच हारी है। KKR ने 100 से अधिक रनों का लक्ष्य महज 61 गेंदों पर पूरा किया जो IPL में तीसरा सबसे तेजी से हासिल किया गया 100+ लक्ष्य है।

KKR के लिए रहाणे 17 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन और रिंकू सिंह 12 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। CSK के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।

अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

इस जीत के साथ KKR अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। KKR के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक है। वहीं, लगातार पांचवीं हार से CSK की टीम छह मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। तालिका में शीर्ष पर फिलहाल गुजरात टाइटंस है, जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version