मनोरंजन
Cyber Singham – सत्य घटनाओं पर आधारित बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज साइबर सिंघम रिलीज़
(Apex Prime OTT) अपेक्स प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म पर हुई रिलीज़

बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज साइबर सिंघम (Web Series Cyber Singham) (Apex Prime OTT) अपेक्स प्राइम ओटीटी प्लेटफार्म रिलीज़ हो गयी है। यह वेब सीरीज भारत की पहली वेब सीरीज है जो रियल लाइफ साइबर क्राइम के मामलों पर आधारित है। प्रो त्रिवेणी सिंह, जो पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध – उत्तर प्रदेश पुलिस हैं, वेब श्रृंखला – साइबर सिंघम के मुख्य प्रेरणास्त्रोत हैं। भारत के सबसे जटिल साइबर अपराध के मामलों को सुलझाने के पीछे प्रो. सिंह का ही दिमाग है। मयूर मेहता वेब श्रृंखला में प्रो त्रिवेणी सिंह (Prof Triveni Singh, IPS) की भूमिका निभा रहे हैं, और वह प्रत्येक एपिसोड में गहन तकनीकी साइबर अपराध के मुद्दों से निपटते हुए दिखाई देंगे। यह अपनी तरह की अनूठी श्रंखला है क्योंकि यह न केवल साइबर अपराध की कहानियों को दिखाती है बल्कि साइबर पुलिस जांच के तकनीकी पहलुओं पर भी पूरी तरह से प्रकाश डालती है। अपेक्स प्राइम ओटीटी ऍप एंड्राइड तथा आईओएस उपकरणों के लिए उपलब्ध है, गूगल प्लेस्टोर तथा आइओएस स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल इसका कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं लिया जा रहा यानी आप इस वेब सीरीज को मुफ्त में देख सकते हैं। तो देर किस बात की है अभी इस ऍप को डाउनलोड कर वेब सीरीज का मज़ा लें। नीचे दिए क्यू-आर कोड की सहायता से भी आप इस ऍप को अपने मोबाइल से स्कैन कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
