झांसी में अम्मरगढ़ सोसाइटी के अकाउंटेंट को दबंग ग्राम प्रधान ने पीटा
बुंदेलखंड में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। प्रशासन खाद की पूर्ति करने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग केवल अपना पेट भरने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला झांसी के मोंठ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है।

बुंदेलखंड में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। प्रशासन खाद की पूर्ति करने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग केवल अपना पेट भरने में लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला झांसी के मोंठ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां अम्मरगढ़ के ग्राम प्रधान ने सोसायटी के अकाउंटेंट के साथ मन मुताबिक खाद ना देने पर मारपीट कर दी।
दरअसल 24 नवंबर को ग्राम अम्मरगढ़ सोसाइटी के अकाउंटेंट जब अपने आवास पर थे, तब वहां अम्मरगढ़ के ग्राम प्रधान पहुंचकर करीब 50 बोरी खाद की मांग करने लगे। जब अकाउंटेंट ने खाद की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान को अधिक मात्रा में खाद देने से मना किया तो प्रधानी के नशे में चूर दबंग ग्राम प्रधान ने अकाउंटेंट की गलेबान पकड़ कर उसके साथ बदतमीजी की और मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत अकाउंटेंट सत्येंद्र कुमार ने मोंठ पुलिस से की लेकिन तब से अब तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब देखना होगा दबंगई के नशे में चूर ग्राम प्रधान पर पुलिस कार्यवाही करती है या मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा।