DDA Scheme: दिल्ली में सिर्फ 11.8 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने का मौका, चेक करें लोकेशन और बाकी जरूरी डिटेल्स

3 Min Read
DDA Scheme: दिल्ली में सिर्फ 11.8 लाख रुपये में फ्लैट खरीदने का मौका, चेक करें लोकेशन और बाकी जरूरी डिटेल्स

दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक बार फिर शानदार हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। जन साधारण आवास योजना फेज-1 की सफलता को ध्यान में रखते हुए डीडीए इस बार जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 लेकर आया है। इस नई स्कीम के तहत फ्लैटों की बुकिंग 7 नवंबर, 2025 को दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगी। फ्लैट की बुकिंग के लिए आपको डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर जाना होगा। EWS और LIG कैटेगरी के इन फ्लैटों की कीमत 11.8 लाख रुपये से शुरू होकर 32.7 लाख रुपये तक होगी।

दिल्ली के किन लोकेशन्स में बिक रहे हैं ये फ्लैट्स

डीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक, ये फ्लैट्स दिल्ली के नरेला, रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में उपलब्ध हैं। नरेला और शिवाजी पार्क (मोती नगर के नजदीक) में सिर्फ EWS कैटेगरी के फ्लैट हैं। जबकि, रोहिणी सेक्टर 34, 35 और रामगढ़ कॉलोनी (जहांगीरपुरी के नजदीक) में सिर्फ LIG कैटेगरी के फ्लैट उपलब्ध हैं। नरेला में कुल फ्लैट की संख्या 1120 है और इनका साइज 34.8 से लेकर 35.1 वर्ग मीटर है। इन फ्लैट की कीमत 13.7 लाख से 13.8 लाख रुपये है लेकिन 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इन फ्लैटों की कीमत 11.8 से 11.9 लाख रुपये हो जाएगी।

रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग में क्या है फ्लैटों की कीमत और साइज

रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 में कुल 308 एलआईजी फ्लैट हैं, जिनका साइज 33.3 से 33.9 वर्ग मीटर हैं। इन फ्लैटों की कीमत 14.00 से 14.2 लाख रुपये के बीच है और इन पर कोई डिस्काउंट नहीं है। रामगढ़ कॉलोनी में 73 एलआईजी फ्लैट हैं, जिनका साइज 31.9 से 35.3 वर्ग मीटर है। इन फ्लैटों की कीमत 15.3 लाख से 16.9 लाख रुपये है, लेकिन 15 प्रतिशत के डिस्काउंट के बाद इन फ्लैटों की कीमत भी घटकर 13.1 से लेकर 14.5 लाख रुपये के बीच हो जाएगी। शिवाजी मार्ग में कुल 36 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट हैं, जिनका साइज 33.1 से 45.1 वर्ग मीटर के बीच है। इन फ्लैटों की कीमत 25.2 लाख से 32.7 लाख रुपये है, इन फ्लैटों पर भी कोई डिस्काउंट नहीं है।

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेचे जाएंगे फ्लैट

डीडीए की जन साधारण आवास योजना 2025 फेज-2 के तहत LIG फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट रखा गया है, जबकि EWS फ्लैट की बुकिंग के लिए आपको 50,000 रुपये देने होंगे। बताते चलें कि ये फ्लैट्स ”पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बेचे जाएंगे। इसलिए, इन्हें बिकने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। डीडीए के मुताबिक, ये सभी फ्लैट रेडी-टू-मूव के साथ-साथ फ्री होल्ड भी हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version