
बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस से मानवता को शर्मशार करने की तस्वीरे सामने आई है. जहा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कूड़े के ढेर में घंटो तलक देहात कोतवाली छेत्र के ग्राम हेमरीया के रहने वाले 30 वर्षीय युवक ओम प्रकाश की लाश पड़ी रही. बावजूद इसके उस कूड़े की ढेर में लाश पर किसी भी स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार की नजर नहीं गई. जबकि सरकार द्वारा लाशों को रखने की व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपए कीमत की डीप फ्रीजर मशीन पोस्टमार्टम हाउस में रखवाई गई है. 2017 से यह रक्खा दीप फ्रीजर मशीन में एक भी लाश नही रखी गई. या तस्वीरें उत्तर प्रदेश के बहराइच से बने आधुनिक चील घर के बाहर से निकलकर सामने आई है जिसने कहीं ना कहीं स्वास्थ्य महकमे को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है