क्राइम न्यूज़झांसीब्रेकिंग न्यूज़
Jhansi News – मैदान कोच फैक्ट्री के पास एक अधेड़ विकलांग का शव मिला
पुलिस मामले की जांच में जुटी

झांसी – प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा हाट के मैदान कोच फैक्ट्री के पास एक अधेड़ विकलांग का रक्त रंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया…..सूचना मिलने पर SSP सहित डॉग स्क्वायड और प्रेमनगर थाना की भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी….. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा की मृतक के सर पर लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या की गई है…..फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है .