क्राइम न्यूज़
दिल्ली पुलिस पर अफ्रीकियों की भीड़ का हमला
तीन साथियों की गिरफ्तारी से भड़के नाईजीरियाई ने पुलिस पर हमला बोल दिया

Delhi News : दिल्ली में शनिवार को पुलिस पर अफ्रीकी मूल के लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया… ये लोग अपने 3 साथियों के पकड़े जाने से नाराज थे… 100 से ज्यादा लोगों ने पुलिस को घेर लिया और झगड़ने लगे..वहीं इसका फायदा उठाकर 3 आरोपी भाग गए…रिपोर्टस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने सराय के राजू पार्क में उन विदेशियों को पकड़ने गई थी, जो वीजा एक्सपायर होने के बावजूद भारत में रह रहे थे….वहीं शनिवार दोपहर 2:30 बजे पुलिस ने 3 नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ा… इसी दौरान 100 से ज्यादा अफ्रीकी मूल के लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और झगड़ने लगे…वहीं पकड़े गए आरोपी झगड़े का फायदा उठाकर भाग गए….हालांकि , एक आरोपी फिलिप को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया … दूसरी बार टीम गई तो फिर भीड़ ने घेर लिया इस घटना के बाद शनिवार शाम 6:30 बजे एक जॉइंट टीम दोबारा राजू पार्क गई….यहां से टीम ने 4 नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ा …इनमे एक महिला भी शामिल थी.. इसके बाद फिर से अफ्रीकियों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया ….इस बार उनकी संख्या 150-200 के बीच थी …इन लोगों ने आरोपियों को भगाने में मदद करने की कोशिश की… लेकिन इस बार पुलिस टीम सतर्क थी…टीम ने हालात को संभाला और आरोपियों को नेब सराय पुलिस स्टेशन ले आए… इनकी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है…