फर्रुखाबाद
संसद में फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने सड़क एवं परिवहन मंत्री से ग्वालियर टनकपुर एक्सप्रेस वे बनाने की मांग की
ग्वालियर से भिंड, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली टनकपुर तक जाने वाले एक्सप्रेस-वे की मांग की

3 राज्यों से जाने वाले व करीब 450 किमी लंबे ग्वालियर टनकपुर एक्सप्रेस-वे बनने से खुलेंगे विकास के रास्ते, आपातकालीन स्थिति में मिलेगा विशेष लाभ जिससे ग्वालियर छावनी, झांसी छावनी, आगरा छावनी, बरेली छावनी, फतेहगढ़ छावनी आपस में जुड़ जाएंगी उत्तराखंड की बड़ी सीमा परंपरागत विरोधी चीन से जुड़ी हुई है, एक्सप्रेस-वे बनने से सेना की इकाइयों को बॉर्डर तक पहुंचने में मिलेगी सुलभता एक्सप्रेस वे पर बनाई जा सकती है 2 से 3 हवाई पट्टी, बरेली बेस कैंप के अतिरिक्त आपातकालीन हवाई पट्टी का भी मिलेगा लाभ – सांसद पर्यटन की दृष्टि से फर्रुखाबाद में स्थित बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा, महाभारत कालीन राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल, विश्व प्रशिद्ध बाबा नीबकरोरी की तपोस्थली नीबकरोरी धाम फर्रुखाबाद से कैंची धाम, पूर्णागिरि धाम समेंत नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी