इटावा – थाना कोतवाली क्षेत्र के नोरंगाबाद तिकोनिया के पास चार मंजिला पैतृक मकान को दो सगे भाइयों के बिच विवाद के चलते बिना नक्शा के पहली मंजिल को तोड़ फोड़ कर नया निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते कभी भी चार मंजिला मकान गिर सकता हैं। बड़े भाई राजीव गुप्ता की शिकायत पर एडीएम के आदेश पर जेई विपिन चंद वर्मा ने मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य रोका।
जेई ने बिना किसी आदेश के किसी भी तरह की तोड़फोड़ करने से रोका।वही स्थानीय लोग भी चिंतित हैं यदि ये मकान धराशाही हो गया तो कई लोगो की जनहानि हो सकती है।वही राजीव गुप्ता ने बताया कि हम दोनो सगे भाई है जो एक ही मकान में रहते हैं मेरा छोटा भाई संजीव गुप्ता नीचे के मकान में रहता है।लेकिन बिना किसी आदेश के नीचे की मंजिल में तोड़फोड़ कर मोटी पुरानी दीवारों को हटाया जा रहा है।जिससे मकान कभी भी धराशाही हो सकता है।संजीव गुप्ता द्वारा पूर्व में एडीएम को एक एफिडेविट भी दिया था जिसमे सिर्फ मरम्मत करने की बात कही गई थी और किसी भी तरह की तोडफोड़ नही की जाएगी।लेकिन तोडफोड़ कर मकान का बिना कोई नक्शा पास और प्रशासनिक आदेश के नीचे की मंजिल को पूरी तरह तोड़ कर नया निर्माण कर रहे हैं।जिससे मकान गिरने का खातर है यदि काम नहीं रुका तो जनहानि भी हो सकता है।आज जेई ने मेरी शिकायत पर आ कर मौके पर काम को रुकवा दिया है।
चार मंजिला पैतृक मकान तोड़फोड़ करने से हो सकता है धराशाही

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment