उत्तर प्रदेशराजनीति
डिप्टी सीएम केशव ने सपा को बताया गुंडे, माफियाओं की पार्टी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म होती नजर आ रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म होती नजर आ रही है।नए नए दावों और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी को लेकर मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर डाला। इसके बाद सपा प्रवक्ता फकरुल हसन ने उनके दावे को फर्जी बताते हुए विधानसभा चुनाव में खुद की सीट न बचाने को लेकर चुटकी ले ली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें प्राप्त करेगी। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में जो लोग 400 पर कर रहे थे वो लोग कहीं दिखे नहीं।साथ ही उन्हीने मैनपुरी में हुई महिला की हत्या पर कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है एक चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी ने एक किसान को निशाना बनाया जिसमे महिला की मौत हो गयी। अखिलेश यादव को जनता से माफी मांगना चाहिए। रिपोर्ट- देवेन्द्र प्रताप सिंह