
बाराबंकी मे कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके विभिन्न चोरियो का खुलासा कर दिया।एसपी उत्तरी आशुतोष मिश्र ने खुलासा करते हुए अलग अलग जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की और बताया कि ये चोर इतने शातिर किस्म के है कि जितना इनके बारे मे कहा जाए वो कम ही होगा।इनके गिरोह ने जनपद के अलग अलग थानो मे बड़ी चोरियो को बहुत ही आसानी से अंजाम दिया है।जिसमे कोतवाली नगर मे दो मुकदमे, बडडूपुर थाने मे दो,कुर्सी थाने व मोहम्मदपुर खाला थाने मे एक-एक चोरियो को अंजाम दे चुके थे। रिपोर्ट:-अंकित मिश्रा