लखनऊ,नगर निकाय चुनाव के लिए सियासत गर्माने लगी है. चार मई को होने वाले मतदान के लिए 17 अप्रैल तक ही नामांकन होने हैं. प्रथम चरण के निकाय चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों की पहली सूची आएगी. बीते दिन देर शाम तक बैठक चली. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के राजीव गांधी वार्ड से कांग्रेस पार्टी द्वारा सलोनी केसरवानी को पार्षद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा गया है । इस मौके पर सलोनी केसरवानी ने कहा कि वह अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं को जमीनी स्तर से जानती है महिला सुरक्षा उनका प्रथम मुद्दा रहेगा इस चुनावो में क्योंकि वह खुद महिला है और उन्हें पता है कि आज की महिलाओं को सबसे पहले जागरूक और सशक्त होना चाहिएं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है । सलोनी केसरवानी ने बताया कि उनके द्वारा चलाई जा रही बीइंग वूमेन फाउंडेशन एनजीओ महिलाओं की मदद के लिए कई वर्षों से कार्य कर रही है। वह महिलाओं के लिए सर्वप्रथम अपने वार्ड में शौचालयों का निर्माण करवाएंगी।
साथ ही निचले स्तर के लोगों तक केंद्र सरकारी और प्रदेश सरकारी योजनाओं पहुंचाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उनका यह भी कहना है कि वह बरसात के समय में होने वाली दिक्कतों से बखूबी वाकिफ है इसलिए सड़कों के रखरखाव, गड्ढों की मरम्मत आदि समस्याएं उनकी प्रमुखता में शामिल है और भी कई मुद्दे को लेकर अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया है वह लेकर घर घर जाकर अपना जन संपर्क का कार्यक्रम जल्द ही शुरू करने वाली है।
लखनऊ गोमती नगर से राजीव गांधी वार्ड कांग्रेस प्रत्याशी सलोनी केसरवानी के चुनावी मुद्दों पर चर्चा

Share this Article
Leave a comment
Leave a comment