उत्तर प्रदेश
रायबरेली में पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद,नाराज़ पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग
यूपी के रायबरेली में बुधवार की सुबह महराजगंज तहसील के चंदापुर गांव में उस समय हड़कम्प मच गया।जब पति पत्नी के आपसी विवाद में नाराज पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के करीब से बह रही नहर में छलांग लगा दी।

यूपी के रायबरेली में बुधवार की सुबह महराजगंज तहसील के चंदापुर गांव में उस समय हड़कम्प मच गया।जब पति पत्नी के आपसी विवाद में नाराज पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के करीब से बह रही नहर में छलांग लगा दी।जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुचे तीनो नहर में लापता हो चुके थे।मामले की सूचना आनन फानन पुलिस को दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों को नहर में तीनों की खोज में लगाया।कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव मिल गया लेकिन बच्चों की तलाश की जा रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार की सुबह जिले की महराजगंज तहसील।क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी इस्माइल व उसकी पत्नी जौहरनिशा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद से नाराज होकर जौहर निशा अपनी दो मासूम बेटियों तीन वर्षीय आयशा व ग्यारह माह की इरम को लेकर घर से निकल पड़ी।परिजनों ने सोचा कि वो कही गई होगी।लेकिन नाराज जौहरनिशा गांव से कुछ दूर पर भ रही इंदिरा गांधी नहर पर पहुची और बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी।ये देख आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुचे और इसकी सूचनी पुलिस को दी।सूचना पर पहुची पुलिस ने आस पास के गांवों के गोताखोरों को बुलाया और नहर में तीनों की तलाश शुरू कराई कुछ देर बाद मां का शव तो मिल गया लेकिन दोनों बेटियां लापता थी जिनकी तलाश की जा रही है।वही इसकी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुच गए और रोना बिलखना शुरू कर दिया।महराजगंज क्षेत्राधिकारी राम किशोर ने दूरभाष पर बताया कि एक महिला के दो बच्चों के साथ नहर में कूदने की जानकारी मिली थी।मौके पर पुलिस टीम ने पहुच कर उनकी तलाश कराई तो महिला का शव मिल गया लेकिन बच्चियों की तलाश कराई जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट मनीष वर्मा