कन्नौज में ग्राम सचिव की मनमानी से परेशान ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा
कन्नौज जिले के सौरिख इलाके की पांच ग्रामसभाओं में तैनात सचिव की कार्यशैली से नाराज होकर प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया।

सौरिख विकास खण्ड की ग्रामसभाबौसिया,शरीफपुर,कुतुबपुर, गढ़िया पाह,शिवसिंह पुर में सचिव विमल कुमार दुबे की तैनाती है।कुतुबपुर, शरीफपुर, बौसिया के प्रधानों का आरोप है कि सचिव विमल ने प्रधानमंत्री आवासों की सूची में अपात्रों को शामिल कर लिया और प्रस्ताव पर प्रधानों से हस्ताक्षर करने की बात कही इस पर प्रधानों ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।इससे नाराज सचिव विमल ने प्रधानों के साथ गालीगलौज किया और कुतुबपुर के दलित प्रधान संजीव कुमार को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया।संजीव ने इसकी जानकारी साथी प्रधानों को दी और मामले की शिकायत पुलिस से की।इस बारे में थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके प्रधान संघ जिलाध्यक्ष ओमप्रताप सिंह उर्फ बंटी चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष स्वेता संजय सिंह,अजीत सिंह पाल,प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार ,प्रवेश कुमार डिम्पल,महेंद्र सिंह पाल,सहित दर्जनों प्रधान रहे मौजूद