संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
शव की सूचना से हड़कंप पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, गौशाला के पास पेड़ पर लटका मिला शव दिव्यांग के शव की सूचना से हड़कंप पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र का है। जहां पर बुधवार की सुबह इटावा रोड पर स्थित गौशाला के पास एक पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग अधेड़ व्यक्ति मुन्ने खान पुत्र छोटे खान निवासी पिपरई, विजय गढ़ में अपनी जान दे दी।
बता दे दिव्यांग अधेड़ का शव पेड़ पर लटका हुआ था। साथ ही सुबह टहलने जाने वाले लोगों की नजर पेड़ पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर मलिक पुलिस टीम के मौके पर पहुंच गए। और लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि इस दौरान दिव्यांग की ट्राई साइकिल भी पेड़ के नीचे खड़ी मिली। मृतक के परिजनों में देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अधेड़ व्यक्ति का नाम मुन्ने खान पुत्र छोटे खान निवासी पिपरई,विजय गढ़,पोरसा मुरैना,मध्य प्रदेश है। व कारीगर था जो की रोटी बनाने का कार्य करता था। तथा बताया कि वह दिव्यांग था। उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला है।
बाइट देवेंद्र कुमार
रिपोर्ट बृजेश राठौर फ़िरोज़ाबाद