
बहराइच में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के भीतर कोरोना को लेकर मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल के दौरान अस्पताल के भीतर बनाए गए कोविड वार्ड ऑक्सीजन प्लांट सहित मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों सहित अन्य जरूरी सुविधाओं का डीएम ने बारीकी से जायजा लिया. हालांकि फिलहाल बहराइच में अभी एक भी कोरोना का मरीज नहीं है लेकिन इसके बावजूद लगातार सतर्कता बरती जा रही है.