Bahubali Hills Udaipur Tour: Bahubali का नाम आते ही Super Hit Film सबसे पहले जहन में आती है, लेकिन आपको बता दें कि उदयपुर में एक ऐसी खास जगह का नाम भी बाहुबली है, जहां का नजारा देखने के लिए भारत ही नहीं, दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आते हैं. अरावली पर्वत श्रृंखलाओं, झील और सुदूर आकाश से घिरा ये हिल्स भारत के बेहतरीन सनसेट प्वांइट के रूप में भी जाना जाता है. यही वजह है कि यहां कई देसी, विदेशी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है और यहां कपल्स प्रीवेडिंग शूट (Pre-wedding shoot in Bahubali Hills) कराना भी काफी पसंद कर रहे हैं.
कैसे पहुंचे यहां (How to reach Bahubali Hills in Udaipur)
यह जगह उदयपुर शहर से करीब 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. यह बादी लेक के सबसे ऊंचाई प स्थित है, यह जगह फतेह सागर झील स करीब 6 किलोमीटर की दूर पर है. यहां पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं, पहला रास्ता बरदा गांव से जाता है जो पुराना रास्ता है, जबकि दूसरा रास्ता हाल ही में बनाया गया है. यहा आप टैक्सी, टूव्हीलर, कार आदि से भी आ सकते हैं और पार्किंग में रखकर नेचर को एन्जॉय कर सकते हैं.
कब आएं यहां (Best time to visit Bahubali Hills)
बारिश के मौसम में ये जगह जन्नत लगती है. आप यहां सर्दियों में भी आ सकते हैं. आप शाम के वक्त अगर यहां पहुंचें तो डूबते सूरज का नजारा वाकई आपको आत्मविभोर कर सकता है और यह आपके पूरे ट्रिप को यादगार बना सकता है.
बाहुबली हिल्स क्यों है मशहूर? (Why Bahubali Hills are famous for)
यहां की हरीभरी वादियां वाकई कमाल का एहसास दिलाती हैं. इसके अलावा अगर आप ट्रेकिंग पसंद करते हैं तो आप इस जगह को और भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां की ताजा हवा, शांत वातावरण और झील में अरावली की हिलती डुलती परछाई आपको दूसरी दुनिया में ले जाती है.
इन बातों का रखें ख्याल (Bahubali Hills Tourists Tips)
बाहुबली हील्स दरअसल वन क्षेत्र है और यहां सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था नहीं है. इसलिए अकेले जाने से बचें और रात ढलने से पहले शहर वापिस आ जाएं. नियमों का पालन करें और गंदगी करने से बचें.