Dollar Vs Rupee: रुपये ने आज लगाई लंबी छलांग, अब 1 डॉलर की कीमत इतनी हो गई

2 Min Read
Dollar Vs Rupee: रुपये ने आज लगाई लंबी छलांग, अब 1 डॉलर की कीमत इतनी हो गई

Dollar Vs Rupee: भारतीय रुपये में मजबूती का सिलसिला जारी है। आज फिर रुपया ने 40 पैसे की बड़ी छलांग लगाई। आपको बता दें कि अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 40 पैसे मजबूत होकर 85.05 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी निवेश बढ़ने और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड देने की घोषणा से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.02 प्रति डॉलर पर खुला और मजबूत होकर 84.98 के स्तर तक पहुंचा। बाद में यह 85.05 प्रति डॉलर पर स्थिर हुआ, जो पिछले सत्र के मुकाबले 40 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया 85.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट 

इस दौरान, छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.34% गिरकर 98.67 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली, जहां बीएसई सेंसेक्स 630.68 अंक चढ़कर 82,351.76 पर और निफ्टी 187 अंक की बढ़त के साथ 25,040.15 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम भी हल्का बढ़ा। ब्रेंट क्रूड 0.32% की तेजी के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भी बाजार में सक्रिय रहे। शुक्रवार को एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में हलचल बनी रही।

RBI ने सरकार को दिया रिकॉर्ड डिविडेंड

गौरतलब है कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार को रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये के लाभांश की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी नवीनतम साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 16 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.888 अरब डॉलर घटकर 685.729 अरब डॉलर रह गया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version