फर्रुखाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। मथुरा से गौरीफंटा जा रही शाहजहांपुर डिपो की बस में बुधवार रात करीब एक बजे बरेली-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहमदाबाद के रोहिला चौराहे पर छिबरामऊ से आ रहे मौरम भरे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित बस नाले के किनारे पेड़ से टकरा गईं। जबकि डंपर नाले में चला गया।
दुर्घटना में संविदा चालक गंगाराम व परिचालक अखिलेश सिंह समेत नौ यात्री घायल हो गए। बस में सवार सभी 50 यात्री नेपाल जा रहे थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को मोहम्मदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया।
रात ढाई बजे एआरएम आरसी यादव, वरिष्ठ लिपिक अनूप गंगवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल देखा और अस्पताल में घायलों का हाल जाना। इसके बाद दूसरी बस से सभी यात्रियों को गौरीफंटा के लिए रवाना कर दिया गया। डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है।