e-Aadhaar से घर बैठे अपडेट हो जाएगा नाम, पता, मोबाइल नंबर- जानें कब लॉन्च होगा आधार का ये सुपर ऐप

3 Min Read
e-Aadhaar से घर बैठे अपडेट हो जाएगा नाम, पता, मोबाइल नंबर- जानें कब लॉन्च होगा आधार का ये सुपर ऐप

e-Aadhaar App:आज के समय में आधार कार्ड सिर्फ एक डॉक्यूमेंट नहीं बल्कि हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधार के बिना आपके कई जरूरी काम पूरे नहीं हो सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं। आधार की जरूरत और इसके महत्व को देखते हुए सरकार एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस ऐप का नाम e-Aadhaar होगा, जो आधार में बदलाव या सुधार कराने के लिए काफी मददगार साबित होगा।

e-Aadhaar से चुटकियों में हो जाएंगे ये सभी काम

e-Aadhaar ऐप के जरिए आप कहीं भी और कभी भी अपने आधार की डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पता और मोबाइल नंबर को अपडेट या चेंज कर पाएंगे। मौजूदा समय में इन सभी चेंज और अपडेट के लिए आधार केंद्र जाना होता है और वहां घंटों लाइन में इंतजार करना होता है। लेकिन, नया ऐप आने के बाद आपको अपने आधार में नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप कहीं भी, कभी भी ये सभी डिटेल्स अपडेट या चेंज कर पाएंगे।

कब लॉन्च होगा e-Aadhaar मोबाइल ऐप

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि ये e-Aadhaar मोबाइल ऐप कब लॉन्च होगा। आपके सवाल का जवाब ये है कि अभी e-Aadhaar ऐप पर कई तरह के काम हो रहे हैं और इसे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है। ऐसे में इसके लॉन्च में थोड़ा समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ई-आधार मोबाइल ऐप इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। जिसके बाद आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के बाद सभी सेवाओं को लाभ उठा पाएंगे।

अभी काम कर रहा है m-Aadhaar ऐप

बताते चलें कि अभी आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए m-Aadhaar ऐप मौजूद है। एम-आधार ऐप के जरिए आफ आधार डाउनलोड कर सकते हैं, पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, आधार अपडेट की हिस्ट्री देख सकते हैं, आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक, आधार लॉक/अनलॉक जैसे कई काम कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version