झांसी
झांसी में आर्थिक तंगी कर्ज में डूबे किसान ने अपने खेत पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
जनपद झांसी ब्लाक बंगरा के गांव विजरवारा निवासी विनु पुत्र मंजू अहिरवार उम्र 80 वर्ष ने शुक्रवार को फसल बर्बादी अधिक कर्ज के चलते कल अपने खेत पर पेड़ से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिजनों में मृतक किसान के दामाद गंगा प्रसाद अहिरवार ने बताया हमारे ससुर खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे इनकी पत्नी भूरी देवी का 3 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था। परिजनों ने बताया मृतक किसान की एक एक बेटी थी जो कैंसर से पीड़ित थी उसके इलाज के लिए काफी कर्ज लिया था विनु की एक ही बेटी थी जिसका निधन 1 वर्ष पूर्व हो गया था। इस वर्ष खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी किसान काफी टेंशन में था इसी टेंशन बदहाली के चलते किसान ने जीवन लीला समाप्त कर ली। कांग्रेस नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया प्यारेलाल बेधड़क आनंद कुशवाहा सहित परिजन और ग्रामीण उपस्थित रहे।