उत्तर प्रदेशऔरैया
औरैया में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन का चुनाव संपन्न,42 वोट के साथ शेखर मिश्रा फिर बने अध्यक्ष
औरैया राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में शेखर मिश्रा अध्यक्ष और रंजना दीक्षित महामंत्री पद पर निर्वाचित हुई है।निर्वाचित पदाधिकारियों का तहसील के वकीलों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

औरैया राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में शेखर मिश्रा अध्यक्ष और रंजना दीक्षित महामंत्री पद पर निर्वाचित हुई है।निर्वाचित पदाधिकारियों का तहसील के वकीलों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।वहीं अध्यक्ष और महामंत्री पद के अलावा अन्य पदों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया जा चुका है। आपको बता दे सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया के बाद शाम को चार बजे मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी गई।वहीं अध्यक्ष पद पर शेखर मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी ओंकार नाथ चतुर्वेदी को करारी मात देकर एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।इस चुनाव में शेखर मिश्रा को 42 वोट मिले हैं ….जबकि प्रतिद्वंदी ओंकार नाथ चतुर्वेदी को 21 वोट में ही संतोष करना पड़ा।वहीं महामंत्री पद के लिए रंजना दीक्षित को 41 वोट प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी हरिकेश यादव को 21 वोट में ही संतुष्ट होना पड़ा। रिपोर्ट – नितिन त्रिपाठी