औरैया
औरैया शहर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों ने की हड़ताल
अब खबर औरैया से जहां शहर स्थित बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल कर दी

आपको बता दें की विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बात की जारी रही थी मगर बातचीत सफल न होने पर आज आंदोलन की शुरुवात करते हुए अनिषित कालीन हड़ताल पर संघटन के कर्मचारी बैठ गए और जब तक मांगे पूरी न हो तब तक बहिष्कार खत्म न होने की बात कही । वहीं विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों पर कोई सार्थक विचार नहीं होगा। यही नहीं इस दौरान हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों द्वारा विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।