अन्यउत्तर प्रदेशदेशसंत कबीर नगर
बिजली विभाग के पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप
युवक ने DM को दिया शिकायतिपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है

आपको बता दें मामला कोतवाली ख़लीलाबाद थाना क्षेत्र के चाँदीडीहा गांव का हैं। जहां चाँदीडीहा गाव निकासी सोहेल अहमद ने बिजली विभाग के विजलेंस टीम पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायतिपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं शिकायतकर्ता सोहेल अहमद ने बताया कि बिजली विभाग के विजलेंस टीम द्वारा उसके ऊपर 2020 में 2 लाख 60 हजार का फाइन लगाते हुए मुकदमा दर्ज हो गया था और उसको 2022 में पता चला। गया। पीड़ित ने डीएम को शिकायतिपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही पूरे मामले पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और युवक को न्याय दिलाया जाएगा |
रिपोर्ट- गंगेश्वर यादव