औरैया
औरैया में पीडिलाइट कंपनी के कर्मचारियों ने मारा छापा , दुकानों में पकड़ा नकली फेवीक्विक
दिल्ली स्थित कंपनी पीडिलाइट के टीम लीडर के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने सदर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ नकली फैवीक्विक बेचने का आरोप लगाकर तहरीर दी है

दिल्ली बजीरपुर के-१२ जेजे कालोनी निवासी मोहम्मद तौकीर पुत्र काले खां ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वर्तमान में मैं नोयडा की सेमिल लीगल कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत हूं। बताया कि जिले में काफी संख्या में लोग कंपनी के उत्पाद फैवीक्विक के नाम से नकली फैवीक्विक बेच रहे हैं। इस पर पुलिस ने पीडि़त की निशान देही पर मोहल्ला बनारसीदास स्थित लखन पोरवाल, सत्तेश्वर जेसीज चौराहा स्थित श्याम जी पोरवाल के प्रतिष्ठान के अलावा सत्तेश्वर स्थित गौरव पोरवाल, होमगंज स्थित रिषभ चौरसिया के प्रतिष्ठानों पर छापा मारी की। जिसमें पुलिस ने लखन के प्रतिष्ठान से ८१, श्याम जी के प्रतिष्ठान से ८१०, गौरव पोरवाल के प्रतिष्ठान से ६९१ व रिषभ चौरसिया के प्रतिष्ठान से ५० पीस नकली फैवीक्विक की पैकिंग के बरामद किए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि नामजद लोगों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी को ४१ एक का नोटिस प्राप्त कराया गया है। जहां बाद में पूछताछ के बाद उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। पूरी प्रकरण की जांच की जा रही है।